जीवन दरिया है - डॉ.इन्दु कुमारी
November 07, 2021 ・0 comments ・Topic: poem
जीवन दरिया है
जीवन है एक दरियाअविरल बहती जाए
सुख-दुख की बेलिया
बस सहती ही जाए
धैर्य की सीपियां
मोती बनाता है
संकट के थपेरों से
जूझती ही जाए रे
जीवन है संगम भी
मिलते-मिलाते हैं
खुशियों की लड़ी
जीवन को सजाते हैं।
कभी आते हैं बसंत
पतझर भी आते हैं
बारिश की छमछम
नई राग सुनाते हैं
सुहानी होती शरद
ठंडी,एहसास दिलातीहै
सोच सकारात्मकता हो
मंजिल पर पहुँचाती है।
डॉ.इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.