सुनियोजित अभियान- जितेंद्र कबीर
November 24, 2021 ・0 comments ・Topic: poem
सुनियोजित अभियान
एक आठवीं फेल नौजवान
इतिहास के एक अध्यापक से
बहस के दौरान
देकर पूरे इतिहास को झूठा
और पक्षपातपूर्ण करार,
शून्य कर देता है इस देश के
अब तक हुए इतिहासविदों का
सारा ज्ञान,
उसके इस प्रचंड 'माइंडवाश' के
मूल में है
महज राजनीतिक फायदे के लिए
जमकर किया जा रहा
इतिहास का बंटाधार।
एक सजायाफ्ता तड़ीपार
संविधान के एक विशेषज्ञ से
बहस के दौरान
देकर संविधान को अक्षम और
अन्यायपूर्ण करार,
शून्य कर देता है इस देश के
विद्वान संविधान निर्माताओं का
सारा ज्ञान,
उसके इस प्रचंड 'आत्मविश्वास' के
मूल में है
संवैधानिक संस्थाओं में घुसपैठ करके
उन्हें मिट्टी में मिलाने का बेहद
सुनियोजित अभियान।
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.