Hindi ki mahanta by dr uma singh baghel
हिन्दी की महानता ,
हिन्द हमारी हिन्द की भाषा ,
हम इसके बासी हैं ,
मातृभूमि के चरणों में अर्पित,
हम इसके आभारी हैं ,
तन मन में छाया हिन्दी ,
मन मन्दिर में राग है ,
हर काया को भाया हिन्दी ,
हम सबका मनमीत हैं,
देश देशांचल ने माना हिन्दी ,
हर पग पग में इसका शौर है ,
कागज की भरपायी हिन्दी ,
देवनागरी लिपि कहलाई हिन्दी ,
बच्चा बच्चा की बोल हिन्दी ,
गली गली में शौर हिन्दी ,
राष्ट्र की बुनियाद है हिन्दी ,
अन्तर्राष्ट्रीय प्रभाव है हिन्दी ,
हिन्द फौज की आवाज है हिन्दी ,
हम सब की पुकार है हिन्दी .....
-डॉ उमा सिंह बघेल