Rakshabandhan by Anita Sharma
August 25, 2021 ・0 comments ・Topic: poem
रक्षाबंधन
सालभर के इन्तजार के बाद
आता राखी का त्यौहार है।
रेशम के धागों में सजता
भाई-बहिन का प्यार है।
प्रेम की पवित्रता का सोपान
रक्षाबंधन का त्यौहार है।
विविध रंगों और उमंगो के
सावन की फुहार और झूलो से
खुशियों की मुस्कान से सजता
राखी का त्यौहार है।
बचपन की खट्टी मीठी यादें,
कभी लड़ाई कभी मनुहार ।
सबसे पवित्र रिश्ते का धागा,
है भाई -बहिन का प्यार ।
साल भर के इन्तजार के साथ
रेशम के धागोंसे बढ़ता भाई बहन का प्यार है।।
--अनिता शर्मा झाँसी
__मौलिक रचना
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.