नागपुर की वीना आडवाणी "तन्वी" को 26 वे अन्तर्राष्ट्रीय जुनूँ अवार्ड से किया जायेगा सम्मानित
महाराष्ट्र, नागपुर । विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विश्व मानव संघ 26 वें अन्तर्राष्ट्रीय जुनूँ अवार्ड 2023 का आयोजन जनपद लखनऊ में मानव दिवस के अवसर पर 1 जनवरी 2024 दिन सोमवार को होने जा रहा है। मानव दिवस प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को विश्व मानव संघ द्वारा प्राणी एवं पर्यावरण की रक्षा के लिये मनाया जाता है। मानव दिवस के इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय जुनूँ अवार्ड 2023 से 18 विभूतियों को दिया जा रहा है इन अठारह सदस्यों का सम्मान नागरिक अभिनन्दन स्थित चारबाग होटल विश्वनाथ लखनऊ में किया जायेगा जिनके नाम समाज सेवा के लिये माननीय चेयरमैन फाउण्डेशन अमा (कोलम्बिया) को । समाज सेवा के लिये अध्यक्ष नेशनल डी एक्शन रूरेल बरकीना फासो (पश्चिम अफ्रीका) को समाज सेवा के लिये माननीय चेयर मैन इन्टरनेशनल सोसाइटी फार ह्यूमन राइट्स कैबोवर्डे (कैपवर्डे) को। समाज सेवा के लिये माननीय चैयरमैन (कनाडा) को । समाज सेवा के ब्रेथ लिये माननीय अध्यक्ष ग्रीन वर्ल्ड (बाँग्ला देश) को। समाज सेवा के लिये माननीय अध्यक्ष ऐवा (ब्राजील) को। समाज सेवा के लिये माननीय अध्यक्ष काउन्सिल फार राइट्स एंड रिलीजियन्स फ्रीडम (बेल्जियम) को 8 समाज सेवा के लिये माननीय अध्यक्ष प्रोग्रामा डी असिस्टेन्सिया एग्रोबायोएनार्जिटिकल कैम्पोसीनो (बोलीविया) को भारत वर्ष से 9योग से प्रयोग एवं आनलाईन समाज सेवा के लिये नागपुर की वीना आडवाणी "तन्वी" को । जनपद लखीमपुर की माननीय अर्चना श्रीवास्तव को, कला एवं अभिनय के लिये मुम्बई की श्रुति भट्टाचार्य को क्रिएटिव ग्रॉसरूट लेवल" समाज सेवा के लिये लखनऊ को, हिन्दी साहित्य के लिये लखनऊ के उमेश प्रकाश को, हिन्दी भाषा के लिये एटा के राकेश सक्सेना "शम्स" को, हिन्दी कविता के लिये गोरखपुर की सरिता सिंह को । स्क्रिप्ट राइटिंग के लिये फतेहपुर के रवीन्द्र दूधानी को, एकेडमिक सोशल सर्विस के लिये डा० रूचिता सुजय चौधरी जी को ह्यूमन, समाज सेवा के लिये माननीय मनोरमा श्रीवास्तव को एवं हिमाचल प्रदेश, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश,बच्चों करे स्टेट जुनूं अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जायेगा इन छात्र- छात्राओं के अलावा सभी सम्मानित विभूतियों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा, कला, चिकित्सा, पर्यटन एवं शैक्षिक विकास को साधना मान कर अपने आपको को समाज के लिए समर्पित कर दिया। अन्तर्राष्ट्रीय जुनूँ अवार्ड से प्रत्येक वर्ष समर्पित और कठिन परिश्रम से आगे आने वाले कलाकारों, शायरों, दार्शनिकों, लेखकों, पर्यटकों चिकित्सकों, समाज सेवियों, एवं साहसी कार्य करने वालों को विश्व मानव संघ सम्मानित करता है। मानव दिवस की शुरूआत विश्व मानव संघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय समाज सेवी लेखक पर्यटक व चित्रकार डा० रश्मि भूषण "जुनूं" ने की थी। इस दिवस में विश्व प्रसिद्ध समाज सेवी, चित्रकार, पर्यटक एवं संस्थापक अध्यक्ष डा० रश्मि भूषण "जुनूं, "एवं स्व० प्रेम लता श्रीवास्तव द्वितीय अध्यक्ष विश्व मानव संघ एवं विश्व प्रसिद्ध इटैलियन चित्रकार, मूर्तिकार एवं माइकल एन्जेलो डी लोडोविको बुओनारोती को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। मानव दिवस प्राणी एवं पर्यावरण मात्र की सुरक्षा के लिए मनाया जाता है। लखनऊ में उक्त दिवस के इस अवसर पर प्रख्यात कवि अशोक कुमार श्रीवास्तव "रंग" द्वारा रचित पुस्तक, मन्थरा" का विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि नरेश शंकर श्रीवास्तव द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी "विश्व मानव संघ" की कोषाध्यक्ष प्रीति भूषण श्रीवास्तव से प्राप्त हुई।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com