Kavita : ओ मेरी हिंदी

 ओ मेरी हिंदी

Kavita : ओ मेरी हिंदी
मेरी हिंदी
मुझे तुम्हारे अंतस् में
माँ का संस्कार झलकता है
क्योंकि तू मेरी माँ
अर्थात् मातृभाषा है
और मातृभाषा- मातृभूमि का ही पर्याय है
उस मातृभूमि का
जिसमें हम सभी जीवित हैं
एक साथ संवाद करते हुए
सदियों से
बिना किसी आपसी प्रतिरोध के...

About author

भास्कर दत्त शुक्ल  बीएचयू, वाराणसी
भास्कर दत्त शुक्ल
 बीएचयू, वाराणसी

Comments