डॉ. माध्वी बोरसे ने बेहतरीन शिक्षण तकनीकों के माध्यम से छात्रों के जीवन को आसान बना दिया।

डॉ. माध्वी बोरसे सिंह इंसा ने सबसे बेहतरीन शिक्षण तकनीकों के माध्यम से छात्रों के जीवन को आसान बना दिया।

डॉ. माध्वी बोरसे सिंह इंसा ने सबसे बेहतरीन शिक्षण तकनीकों के माध्यम से छात्रों के जीवन को आसान बना दिया। Dr. Madhvi Borse Singh Insa has made life easier for the students through the best teaching techniques.
TEDx स्पीकर डॉ. माधवी बोरसे सिंह इंसा जो की एक शिक्षाविद्, लेखिका एवं अंतर्राष्ट्रीय वक्ता भी है।
इन्हे शिक्षा और परिवर्तन निर्माता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, रिकॉर्ड, पदक और डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया है। उनके लेख,आत्मकथा और कविता कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अखबारों, पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी पुस्तक सुरमय कविसंग्रह के नाम से अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी प्रकाशित हुई है, हाल ही में टॉप 8 इमर्जिंग महिलाओं में उनकी संक्षिप्त बायो प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे में भी प्रकाशित हुई है। आज तक पर ग्लिंप्स से लेकर इनका इंटरव्यू ऑल इण्डिया रेडियो एवं 94.3 एफएम रेडियो पर भी हो चुका है।

डॉ माध्वी पिछले 10 वर्षों से छात्रों को शिक्षण दे रही। समकालीन युग में, बच्चें फिल्मी गीतों से अपना मनोरंजन करते थे लेकिन माधवी जी ने एक नई पहल की उन्होंने संगीत के माध्यम से छात्रों को शिक्षण देने का प्रयास किया, जोकि गाने और रैप म्यूजिक में होती है। उन्होंने शिक्षा को बेहतरीन रूप में पेश किया है, जहां कोई भी बिना किसी तनाव के खुशी-खुशी अपनी पढ़ाई कर सकता है। उनके पढ़ाने का तरीका प्रभावी है।
परिणाम के अनुसार वयस्क और वरिष्ठ नागरिक भी पढ़ाई में रुचि ले रहे हैं।

इन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार दिए हैं, जिसमें अध्ययन के लिए सबसे आसान तकनीक बताई है।वह पेशेवर ऑनलाइन अंग्रेजी कोच भी हैं,एडुटेनमेंट स्पोकन इंग्लिश एंड स्मार्ट क्लासेस के संस्थापक और अंतर्राष्ट्रीय वक्ता भी है।

प्रसिद्ध संस्थान एडुटेनमेंट स्पोकन इंग्लिश एंड स्मार्ट क्लासेस में हाल ही में ब्राजील से प्रसिद्ध ग्लोबल शिक्षिका माननीय विलमा बारबोसा जी ने व्यक्तित्व वृद्धि मार्गदर्शन पर प्रस्तुति दी, जो की चीयर्स विथ माध्वी शो जो न्यूज प्लस24 पे चलता है इसमें विशेष धन्यवाद हम डायरेक्टर विवेक निराला जी को भी देते है जो की इनके माध्यम से आयोजित किया गया। डॉ. माध्वी बोरसे जो कि एडुटेनमेंट स्पोकन इंग्लिश स्मार्ट क्लासेस की फाउंडर है ,उन्होंने अपने विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय में कौशल बनाने के लिए, नेटिव और प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्तियों के साथ वार्तालाप करवाया।

माननीय विलमा बारबोसा जी जो की ब्राजील में प्रतिष्ठित शिक्षाविद है उन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरह से बताया व्यक्तिगत निखार के लिए हमें वास्तविक होना चाहिए एवं किसी भी परिभाषा या कोई भी विषय में प्रज्ञात्मक कैसे हुआ जाए उसकी जानकारी दी,उन्होंने ये भी बताया कि किसी भी चीज को कैसे कंटस्थ करें एवं सार्वजनिक बोलने में विशेषज्ञ कैसे बनें ।

डॉ. माध्वी बोरसे की गाइडेंस से सभी स्टूडेंट्स ने मैडम के साथ धाराप्रवाह अंग्रेज़ी में बातचीत की जिसमे रुचिका महाजन,निकिता चंदेल और श्रिमति मधु शर्मा जी भी शामिल थी। छात्र वास्तव में इस नेटिव प्रसिद्ध टीचर्स के साथ और ज्यादा प्रगति कर रहे हैं। अब हर कोई प्रवीण अंग्रेजी में बोल सकता है इसलिए जल्दी करें और मौका ना गवाएं।
एक अच्छा अंग्रेजी संचार कौशल आपके अकादमिक उत्कृष्टता को अनलॉक कर सकता है और एक उज्ज्वल भविष्य ला सकता है।

Comments