नये पलों की तलाश करो | naye palon ki talash karo

नये पलों की तलाश करो

नये साल की नयी बेला पर
कुछ प्यारा सा नया काम करो

नये साल की नयी सुबह में
नवजीवन का बिहान करो

नये वर्ष के पावन अवसर का
जग हित कुछ काम करो

न्यू ईयर में नये ढंग से
जिंदगी जीने की शुरुआत करो

न कुछ हो तो नये साल में
उदय #नये पलों की तलाश करो//

About author

Uday Raj Verma
उदय राज वर्मा ' उदय'

Comments