Hidayat Ke Liye Mein Kuch Bataana

Hidayat Ke Liye Mein Kuch Bataana Chahta Hun Sun

बहर - 1222 1222 1222 1222

हिदायत के लिए मैं कुछ बताना चाहता हूँ सुन
निज़ामत के लिए मैं कुछ सुनाना चाहता हूँ सुन

पड़ेगी ख़ाक मुँह पर और दामन चीख़ जाएगा
नज़ाकत के लिए मैं कुछ दिखाना चाहता हूँ सुन

सज़ा दौर-ए-फ़लक की झेलना बस में नहीं तेरे
ख़यानत के लिए मैं कुछ जताना चाहता हूँ सुन

ज़मीं का रंज भी बर्बाद करना जानता है अब
अदावत के लिए मैं कुछ दयाना चाहता हूँ सुन

निशाँ यूँ ज़ख़्म का दे दूँ भला कैसे तुझे मैं अब
फ़ज़ाओं के लिए मैं कुछ ख़ज़ाना चाहता हूँ सुन

सख़ावत भी दिखानी चाहिए "आसिफ़" कभी तुझको
ज़माने के लिए मैं कुछ ज़माना चाहता हूँ सुन

About author

Muhammad Asif Ali
Name – Muhammad Asif Ali
नाम - मुहम्मद आसिफ अली
From – Kashipur, Uttarakhand, India
DOB – 13 March 2001
Website -  https://authorasifkhan.blogspot.com/ 
Description - Muhammad Asif Ali is an Indian poet and author from Kashipur, Uttarakhand, India. He is the founder and CEO of Youtreex Foundation and co-founder of Prizmweb Technologies.

Comments