अगर आप ईश्वर से थोड़ा डरते होते
न करनी पड़े फरियाद हमें
अगर आप ऐसे होते
न करनी पड़े नफ़रत हमें
अगर आप सच्चे होते
न करनी पड़े कोई कोशिश हमें
अगर आप मन के पक्के होते
न करनी पड़े तेरी बाते हमें
अगर आप ईमानदारी की मूरत होते
न करनी पड़े बेइज्जती तुम्हारी हमें
अगर आप सच्चाई का दर्पण होते
न करनी पड़े जाहिर तेरी कहानी हमें
अगर आप निभाते सच का किरदार होते
न करनी पड़े मजबूर दुनिया की नजर हमें
अगर आप झूठ का बादशाह न होते
न करनी पड़े बद्दुआ की बौछार हमें
अगर आप ईश्वर से थोड़ा डरते होते
Dr. Alpa H. Amin
Ahmedabad
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com