व्यंग्य
धरती को मरने दो
सुधीर श्रीवास्तव |
धरती उपज को रही तो खोने दो
धरती मर रही है मरने दो।
बहुत हलकान होने की जरूरत नहीं है
धरती बंजर हो रही है तो हो जाने दो।
क्या आपको पता नहीं है?
हम संवेदनहीन हो गए हैं
इंसान कहां रह गए हम
पत्थर हो गए हैं हम।
जब अपनी मां को हम कुछ नहीं समझते
बड़े गर्व से उसकी ममता पर
कुठाराघात करने भी नहीं चूकते,
इतना तक ही नहीं है
हम तो इससे भी आगे निकल आते हैं
अपने स्वार्थ में हम उन्हें
मरने के लिए अकेला छोड़ आते हैं,
या फिर वृद्धाश्रम के हवाले कर आते हैं।
फिर भी आप सोचते हो
हम धरती की चिंता करेंगे
भूखों मर जायेंगे पर
धरती मां की कोख में
अंग्रेजियत का विष घोलते रहेंगे।
उसका आंचल छलनी करते ही रहेंगे
उसकी गोद को खोखला कर
उसके अस्तित्व से खेलते ही रहेंगे
धरती उपज खोये या अस्तित्व
हम तो मनमानी, बेशर्मी का नाच यूं ही करते रहेंगे।
धरती रहे या न रहे हमें चिंता नहीं
आपको बड़ी चिंता है धरती की यदि
तो आपकी भी राह में थोड़ा बनेंगे हम
धरती को मार कर ही चैन लेंगे हम।
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
८११५२८५९२१
© मौलिक, स्वरचित
२६.०४.२०२२
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com