धूप छांव
जिंदगी के रूप कई कहीं मिले धूप छांव
आती दुःख की धूप तो सुख की छांव भी अपारआनी जानी हैं ये माया तुम हो या हो हम
कभी कभी हंसी के फुहारे कभी बहे गुम के आंसू
सुख में जो न बहके दुःख में टूटे न कोई
तो जीवन बने सफल टूट न जाएं कोई
सुख सुविधा चाहे सब मिले जो नसीब में होई
सदा सुख तो होवे नहीं दुःख भी न हरदम होई
रब जी भी हैं दयावान किंतु कर्म फल ये होई
जयश्री बिरमी
अहमदाबाद
(स्वरचित)
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com