स्वामी विवेकानन्द
युवाओं के प्रेरणा स्रौत
शांति के संवाहक संतदेशभक्त समाज हितैषी
लक्ष्य पाकर न रुके कदम
भारतीयों के आदर्श हैं
आध्यात्मिक गुरु ग्रंथ
विद्वान संत विवेकानन्द
कोटि कोटि नमन वंदन
मुसीबतो से लड़ना सीखें
गरीबी में सहजता धीरज
सही मार्गदर्शक के भाँति
सार्थकता की कसौटी पर
पग बढाता चल मुसाफिर
वाक्पटुता में थे वो माहिर
विद्वता उनकी जगजाहिर
भारतीय संस्कृति संवाहक
हिन्दू धर्म के प्रचण्ड पुंज
पूरे जग को, की चकाचौंध
विदेशी जन सभा को मोहित
भाषण से किया अभिभूत
देते रहे वो व्याख्यान महान
जब तक रहेंगे सूरज चाँद
स्वर्णाक्षर में लिखे रहेंगे नाम।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com