रात है तो सुबह भी तो आयेगी
मन रे तू मत हो निराश
कल एक नयी सुबह आयेगी।
बीतेगी दुखो की घड़ियाँ
छायेगा खुशियों का गुबार ।
मन रे तू मत हो निराश
हर रात के बाद सुबह तो आयेगी।
भर देगी नव उत्साह अंदर
मिट जायेगी निराशा मन से ।
क्या सोचे?क्यों डरे ?
इक नयी सुबह फिर आयेगी।
तू जतन कर !तू आत्म विश्वास जगा।
भर दे कण कण में आत्म विश्वास
जाग्रत कर मन का हर कोना ।
तू जोश जगा,तू प्रेम भर रिश्तों में
फिर मुस्कान जगा होठों मे
तू सोच बदल एक सुबह फिर आयेगी।।
تعليقات
إرسال تعليق
boltizindagi@gmail.com