नव वर्ष - डॉ. इन्दु कुमारी

नव वर्ष

नव वर्ष - डॉ. इन्दु कुमारी
नववर्ष तो नववर्ष है
अंग्रेजी हो या हिन्दी

मधुमय हो जीवन ये
नई उल्लास के साथ

स्फुरण हो विलक्षण
ऐतिहसिक हो सृजन

सृजनशीलता कसौटी
पल्लवित हो जीवन

उम्मीद के दिये सदा
कर्म के राही बने रहे

पुष्पित फलित होवें
फूलों सा सजे चमन

पूरित हो आकांक्षाएँ
ऐसा नव जीवन पाएँ

दुख की आँधिया भी
तिनका में बिखर जाए

कोरे पन्ने लिखें जल्दी
नव वर्ष तो नववर्ष है
अंग्रेजी हो या हिन्दी।

डॉ. इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार

Comments