गगन की बुलंदियों को छूना हैं
उड़ना है हमे उड़ना हैगंगन की बुलंदियों को छूना है
आँखो के हसीन ख्वाब को
वास्तविकता कर जीना है
उमंगों से भरे ह्रदय से
फल प्राप्त कर दिखाना है
निश्चय है संकल्प हमारा
अटुट है विश्वास से
जिन्दगी की चुनौतियो को
पार कर जाना है
जिन्दगी के हर मोड़ पर
सतरंगी रुप दिखाना है
उड़ना है हमे उड़ना है
गंगन की बुलंदियों को छूना है
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com