परेशान होने की जरूरत नहीं
दिन - प्रतिदिन बढ़ती
खाद्य पदार्थों की महंगाई से जनता कोजरूरत नहीं है परेशान होने की,
जरूरत से ज्यादा खाना खाने से
देश में बढ़ रही हैं मोटापे से सम्बन्धित
कई बीमारियां,
उसके समाधान के लिए जनहित में सरकार ने
यह तरीका अपनाया है,
खबरदार!
जो किसी ने बोला कि सरकार ने ऐसा करके
बिचौलियों को लाभ पहुंचाया है।
दिन - प्रतिदिन बढ़ती
पैट्रोलियम पदार्थों की महंगाई से जनता को
जरूरत नहीं परेशान होने की,
जरूरत से ज्यादा गाड़ियां होने से
देश में बढ़ रही है प्रदूषण से सम्बन्धित
कई परेशानियां,
उसके समाधान के लिए जनहित में सरकार ने
यह तरीका अपनाया है,
खबरदार!
जो किसी ने बोला कि सरकार ने ऐसा करके
अपना खजाना बढ़ाया है।
दिन - प्रतिदिन बढ़ती
मोबाइल डाटा की महंगाई से जनता को
जरूरत नहीं परेशान होने की,
जरूरत से ज्यादा मोबाइल चलाने से
देश में बढ़ रही हैं आंखों व दिमाग से
सम्बन्धित कई परेशानियां,
उसके समाधान के लिए जनहित में सरकार ने
यह तरीका अपनाया है,
खबरदार!
जो किसी ने बोला कि सरकार ने ऐसा करके
लोगों को चूना लगाया है।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com