हत्याओं का वर्गीकरण- जितेन्द्र 'कबीर'

हत्याओं का वर्गीकरण

हत्याओं का वर्गीकरण- जितेन्द्र 'कबीर'
दुनिया के बहुत से देशों में
सत्ता धारियों की नीतियों के
विरोध में उभरी आवाजों की हत्याएं,
उस देश की संप्रभुता के नाम
जायज ठहरा दी गई,
हत्यारों को किया गया सम्मानित
चमकदार मेडलों, ऊंचे पदों और
कई जगह सत्ता से भी,

बहुत सी जगह किसी विशेष धर्म
अथवा मत को न मानने वालों का
निर्ममता से कर दिया गया
सामूहिक नरसंहार,
और हत्यारों को याद किया गया
महान धर्मगुरु एवं प्रचारक के रूप में,

चली आ रही है सदियों से
ऐसी ही परिपाटी,
जिन राजाओं एवं सम्राटों ने
लाखों करोड़ों की संख्या में हत्याएं की
अपने साम्राज्य को बढ़ाने के नाम पर,
इतिहास में उन्हें दर्शाया गया
महाप्रतापी, वीर विजेताओं के तौर पर,

हत्याओं को राजनीतिक अथवा धार्मिक रंग
जो दे नहीं पाया,
ठप्पा लगा केवल उसके ऊपर हत्यारे का,
बाकी ज्यादातर हत्यारे जाने गये
युग-प्रवर्तक के तौर पर।

जितेन्द्र 'कबीर'
साहित्यिक नाम - जितेन्द्र 'कबीर'
संप्रति - अध्यापक
पता - जितेन्द्र कुमार गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश
संपर्क सूत्र - 7018558314

Comments