उनका आना और जाना
उनका आना और जाना
मेरी आंखों का टिक जाना
बस उन पर,
होंठों पर बड़ी सी मुस्कान
का आना,
दिल का धड़कना बड़े ही
जोरों से,
खुशबुओं से जैसे फिज़ा का
महक जाना,
कुछ आनंददायक लक्षण हैं
मेरे महबूब के मुझे सामने
दिख जाने के।
बेचैनी में छटपटाना दिल का
मेरे पल - पल,
कातर निगाहों से न जाने की
गुहार लगाना,
एक मिनट में दस बार देखना
घड़ी को कभी
और कभी फीकी सी हंसी से
अपने दिल की हालत छुपाना,
कुछ कष्टदायक लक्षण हैं
मेरे महबूब के मेरे पास से
चले जाने के।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com