नारी कितनी आत्मनिर्भर हैं?
खुद के कमाए पैसे
खर्च करने के लिए भी
बहुत बार अपने पति
व घरवालों की इजाज़त पर
निर्भर है।
खुद के रिश्तेदारों से
मिलने जाने के लिए भी
बहुत बार अपने पति
व घरवालों की इजाज़त पर
निर्भर है।
खुद के दोस्तों के साथ
कभी-कभार थोड़ा समय
बिताने के लिए भी
बहुत बार अपनें पति
व घरवालों की इजाज़त पर
निर्भर है।
खुद के ही घर में
रहने के लिए भी
बहुत बार अपने पति
व घरवालों की इजाजत पर
निर्भर है।
हे नारी!!
प्रगति व आधुनिकता के
इस दौर में
आज भी तू कितनी
आत्मनिर्भर है?
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com