माटी के लाल शास्त्री
जय जवान जय किसान
का नारा दिया यह लाल
पाकिस्तान के मंसूबों को
पानी फेर दिखाया कमाल
देश प्रेम की भावना जागी
बचपन सादगी की सवारी
मिली देश को अलगपहचान
ऐसे लाल होते देश के शान
छोटे कद काठी में बम के गोले
देश प्रति प्रेम,दुश्मनों के शोले
द्वितीय प्रधानमंत्री पद संभाले
आदर्शवाद के परम रखवाले
भारत माँ के जन्में दो लाल
देवदुत बनकर बापू और लाल
होसलों के बल पर झंडा को
बुलंदियों पर फहराया था।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com