काश ऐसा हो जाए
मैं सोचता हूं कि काश
इस बार नवरात्रि में
देवी दुर्गा जब अपने मायके
( धरती ) पर आएं
तो इस धरती की सब बच्चियों,
लड़कियों व महिलाओं में
अपनी शक्ति का एक अंश
समाहित करके
उन्हें अपनी तरह दिव्य बना जाएं,
ताकि हवस में अंधा कोई भी पुरुष
बल-प्रयोग और धोखे से उनके ऊपर
बलात्कार न कर पाए।
या फिर कम से कम
जितने भी लोग इन दिनों
अपनी सुख-समृद्धि के लिए
कर रहे हैं देवी की पूजा-आराधना,
वो सभी लोग अपना निज स्वार्थ त्याग
समस्त औरत जात को
इस जघन्यतम अपराध से
बचाने के लिए प्राणपण से जुट जाएं,
तो शायद उनका साल दर साल
देवी दुर्गा के रूप में
कन्याओं को पूजना सफल हो जाए।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com