Durga shakti bhavani by Dr. indu kumari

 शीर्षक-दुर्गा शक्ति भवानी

Durga shakti bhavani by Dr. indu kumari


माँ मुझे भक्ति दो वरदान

हम तुम्हारे बच्चे है नादान

रक्षा करने वाली होती माँ

सच्ची राह दिखाती है माँ

हम पूजे प्यारे तुम्हारे पाँव

मिले तेरी आँचल की छाँव

माँ मुझे शक्ति दो अपना

पूरे हो सके सारे  सपना

जननी शक्ति स्वरूपा है

भक्तों की मोक्ष दायिनी है

भक्तों की करो हे कल्याण

 आखिर हम है तेरी सन्तान

माँ मुझे शक्ति दो अपार

अत्याचारी पर करूं प्रहार

जननी  है  तू  भक्तों   की

संहार करती है दुष्टों  की

मिलकर करते हम यशगान

दुनिया करती तेरी गुणगान

माँ मुझे भक्ति दो वरदान

हम तुम्हारे बच्चे है नादान।

             डॉ.इन्दु कुमारी
हिन्दी विभाग
              मधेपुरा बिहार

تعليقات