शीर्षक-दुर्गा शक्ति भवानी
माँ मुझे भक्ति दो वरदान
हम तुम्हारे बच्चे है नादान
रक्षा करने वाली होती माँ
सच्ची राह दिखाती है माँ
हम पूजे प्यारे तुम्हारे पाँव
मिले तेरी आँचल की छाँव
माँ मुझे शक्ति दो अपना
पूरे हो सके सारे सपना
जननी शक्ति स्वरूपा है
भक्तों की मोक्ष दायिनी है
भक्तों की करो हे कल्याण
आखिर हम है तेरी सन्तान
माँ मुझे शक्ति दो अपार
अत्याचारी पर करूं प्रहार
जननी है तू भक्तों की
संहार करती है दुष्टों की
मिलकर करते हम यशगान
दुनिया करती तेरी गुणगान
माँ मुझे भक्ति दो वरदान
हम तुम्हारे बच्चे है नादान।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com