भूखे की धर्म - जात नहीं होती
इस कविता को
पढ़ने वाला उनमें नहीं आता
लिखने वाला भी नहीं,
इसलिए शायद
उसके मन की बात नहीं होती,
पेट में अन्न का एक भी दाना
न जाए कई दिनों तक
तो आसान काटना
कोई दिन, कोई भी रात नहीं होती,
रोटी के लिए जितना तरसोगे
उतना ही जान पाओगे कि 'भूखे' के लिए
कोई धर्म, कोई भी जात नहीं होती।
रोटी बनी हो चाहे
किसी दलित के घर में
या हो सेंकी गई किसी सवर्ण के द्वारा,
अनाज किसी हिन्दू ने उपजाया हो
या फिर फसल तैयार करने में
पसीना किसी मुस्लिम, सिख, ईसाई,
पारसी, जैन, बौद्ध ने हो बहाया,
'भूखे' के लिए
किसी के चूल्हे की रोटी हराम नहीं होती,
रोटी के लिए जितना तरसोगे
उतना ही जान पाओगे कि 'भूखे' के लिए
बहुत बार कीमती किसी की जान नहीं होती।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com