भरोसा खुद का
तुझमें बहुत सी ताकत है
जीवन से लड़ना सीखो
आती है ढेर समस्या पर
निपटना भी विवेक से
भागना शोभा देता नहीं
सच्चाई का सामना करे
रफुचक्कर हो जाएगी
आजमा कर देख लेना
जिन्दगी है अनमोल धन
यूं नहीं जाया करते
खुद पर भरोसा रखो
मंजिल तो मिलकर रहेगी
धैर्य की नाविक बनकर
सुख का सवेरा देखा कर
आएगी वह पल इन्तजार
कर खुद भरोसा रख कर।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com