मेरी प्यारी भाषा हिन्दी
हिन्दी है इक प्यारी भाषा ,
मेरे हिंदुस्तान की ।
बड़ी सरल है मेरे बच्चों,
भारत देश महान की ।।
नजमा बोले ,राखी बोले ,
और बोलते सुखविंदर ।
जॉन ,पॉल,और मोहन बोले,
भाषा बहुत है सुंदर ।।
इतनी प्यारी हिन्दी भाषा,
जन जन इसको बोले,
मातृ भाषा भी है अपनी ,
झूम झूम कर डोलें ।।
सब जन मिलकर हिन्दी का ही
हम परचम लहराएं ।
हिन्दी है समृद्ध हमारी ,
हिन्दी को अपनाएं ।।
हिन्दी का वैशिष्ट्य अनूठा
बात समझ जब आएगी।
पूर्ण विश्व मे उच्च पताका ,
हिन्दी की लहराएगी ।।
डॉ कमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव
राव गंज कालपी ,जालौन
उत्तर प्रदेश पिन 285204
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com