Ganeshotsow by da indu kumari

 गणेशोत्सव

Ganeshotsow by da indu kumari


गणपति बप्पा विघ्न हरता कहलाते है

गणेश महोत्सव पूजन कर मनाते है

गणेश चतुर्थी पवित्र हिन्दू त्योहार है

 श्रद्धा समर्पण बरसाते बारम्बार है

सब देवों में प्रथम पूजन गणेश की

चतुराई से डेगों से मापा महेश को

तेज वाहन के गर्व को  की चकनाचुर

मूषक वाहन की सूझ-बुझ ने किये

त्रिलोकी भगवान को भी मजबुर

बुद्धि और समृद्धि के भगवान है

भक्तों के ह्रदय में विराजमान है

जहाँ गणेश बुद्धि भी आती  है

दोनों हो जहाँ सिद्धियां आती है

यह पर्व लोगों में एकता लाती है

संकटों को हटा निरसता भगाती है

       गणपति बप्पा मोर्या  


डॉ.इन्दु कुमारी

 हिन्दी विभाग

 मधेपुरा बिहार



Comments