गणेशोत्सव
गणपति बप्पा विघ्न हरता कहलाते है
गणेश महोत्सव पूजन कर मनाते है
गणेश चतुर्थी पवित्र हिन्दू त्योहार है
श्रद्धा समर्पण बरसाते बारम्बार है
सब देवों में प्रथम पूजन गणेश की
चतुराई से डेगों से मापा महेश को
तेज वाहन के गर्व को की चकनाचुर
मूषक वाहन की सूझ-बुझ ने किये
त्रिलोकी भगवान को भी मजबुर
बुद्धि और समृद्धि के भगवान है
भक्तों के ह्रदय में विराजमान है
जहाँ गणेश बुद्धि भी आती है
दोनों हो जहाँ सिद्धियां आती है
यह पर्व लोगों में एकता लाती है
संकटों को हटा निरसता भगाती है
गणपति बप्पा मोर्या
डॉ.इन्दु कुमारी
हिन्दी विभाग
मधेपुरा बिहार
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com