Apni Shiksha baant aaye geet by indu kumari

 गीत
अपनी शिक्षा बांट आए

Apni Shiksha baant aaye geet by indu kumari

खुद पढ़ें सबको पढ़ना सिखाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएं
सबके होठों पे कलियां खिली हो
सबके पलकों पे खुशियां सजी हो
आओ शिक्षा की फसलें उगाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएं
खुद पढ़ें सबको..............

है बड़ी खुबसूरत कहानी
जिसको कहते हैं हम जिन्दगानी
इनको हर पल को मोती बनाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएं
खुद पढ़ें सबको पढ़ना..... .

लगी है जो निरक्षरता की काई
जिन्दगी से इनको हटावैं
आओ साक्षरता गीत को गाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएं
खुद पढ़ें सबको..............

अभिशाप बनी है अशिक्षा
संकल्प लेकर जड़ से मिटाएं
आओ शिक्षा की अलख जगाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएं
खुद पढ़ें सबको पढ़ना सिखाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएं।

डॉ.इन्दु कुमारी
हिन्दी विभाग मधेपुरा बिहार


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url