गीत
अपनी शिक्षा बांट आए
खुद पढ़ें सबको पढ़ना सिखाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएंसबके होठों पे कलियां खिली हो
सबके पलकों पे खुशियां सजी हो
आओ शिक्षा की फसलें उगाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएं
खुद पढ़ें सबको..............
है बड़ी खुबसूरत कहानी
जिसको कहते हैं हम जिन्दगानी
इनको हर पल को मोती बनाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएं
खुद पढ़ें सबको पढ़ना..... .
लगी है जो निरक्षरता की काई
जिन्दगी से इनको हटावैं
आओ साक्षरता गीत को गाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएं
खुद पढ़ें सबको..............
अभिशाप बनी है अशिक्षा
संकल्प लेकर जड़ से मिटाएं
आओ शिक्षा की अलख जगाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएं
खुद पढ़ें सबको पढ़ना सिखाएं
अपनी शिक्षा चलो बांट आएं।
डॉ.इन्दु कुमारी
हिन्दी विभाग मधेपुरा बिहार
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com