देश भक्ति गीत
मां की चरणों में
अब जाग उठे हैं हम
कुछ करके दिखा देंगे
ऐ मां तेरी चरणों में
आकाश झुका देंगे
आँसू न बहा माता
मोती न लुटा माता
हम बच्चे है फिर भी
मुझसे सहा नहीं जाता
यदि छीन के लाना हो
तो छीन के ला देंगे
दुश्मन के आगे माता
तुझे झुकने ना देंगे
यदि शीश कटाना हो
तो शीश कटा देंगे
तेरी आँचल पे माता
दाग लगने नहीं देंगे
तेरी प्यारी आँखों में
आँसू आने न देंगे
ऐ माँ तेरे चरणों में
आकाश झुका देंगे
स्व रचित
डॉ. इन्दु कुमारी
हिन्दी विभाग मधेपुरा बिहार
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com