राज़दार दरिया
दरिया सबकी मुलाकातों की गवाह रहती है
कुछ पूरी तो कुछ अधूरी किस्सों की राजदार रहती है
आँखे बंद हो तो जिसकी सुकुन भरी एक बयार रहती है
वो कहे अनकहे शब्दों की एक यादाश्त रहती है
जलाई थी जहां सिगरेट वहां धुन्ध बेसुमार रहती है
ढूंढ रहे थे वो रोशनी जो हमेशा से मेरे आस पास रहती है
सभी ली गयी तस्वीरों की एक कहानी ख़ास रहती है
यादें, कहानी, तस्वीरें ना हो तो सब बेज़ान रहती है ।
@प्रिया गौड़
تعليقات
إرسال تعليق
boltizindagi@gmail.com