लबों पे प्यार की कहानी रखना
गमें दरिया में हरदम रवानी रखना
इश्क़ तो खुशबुओं का सफ़र है
दिल के कमरे में रातरानी रखना
मरना बहुत मुश्किल नहीं होता
जीना है तो जिंदगानी रखना
यादों का मरुस्थल डूब जाएगा
एक कतरा ही आंखों में पानी रखना
जिंदगी होटल की तरह न लगने लगे
यादें कुछ नई कुछ पुरानी रखना
दिल के कमरे में रातरानी रखना
मरना बहुत मुश्किल नहीं होता
जीना है तो जिंदगानी रखना
यादों का मरुस्थल डूब जाएगा
एक कतरा ही आंखों में पानी रखना
जिंदगी होटल की तरह न लगने लगे
यादें कुछ नई कुछ पुरानी रखना
SITAM
नाम सितम
जिला ग़ाज़ीपुर
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com