ग़ज़ल - क्या करू मै
बैठकर मै पास हाले दिल सुनाऊं क्या करू
आग जो तुमने लगाई थी अभी तक जल रही
जलने दूं इसको बता मै या बुझाऊं क्या करू
आज भी रखा है मैंने जो दिया था तूने खत
कुछ समझ आता नहीं इसको जलाऊ क्या करू
जिंदगी में खूबसूरत दिन गुजारे है उन्हे
याद रखूं लम्हे वो या भूल जाऊ क्या करू
काम आएंगी दवाएं इसको ना मेरे कलीम
है मरीज़ ए इश्क ये क्या खिलाऊ क्या करू
- कलीम रज़ा
बछरावां रायबरेली यूपी
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com