Follow us:
Register
🖋️ Lekh ✒️ Poem 📖 Stories 📘 Laghukatha 💬 Quotes 🗒️ Book Review ✈️ Travel

लघुकथा हैसियत और इज्जत- सिद्धार्थ गोरखपुरी

 लघुकथा – हैसियत और इज्जत एक दिन मंगरू पूरे परिवार के साथ बैठ के बात कर रहा था, चर्चा का …


 लघुकथा – हैसियत और इज्जत

लघुकथा हैसियत और इज्जत- सिद्धार्थ गोरखपुरी
एक दिन मंगरू पूरे परिवार के साथ बैठ के बात कर रहा था, चर्चा का मुख्यविन्दु कोरोना और उसका नया वेरिएंट ओमिक्रान था। तभी मंगरू के दादा टेलही प्रसाद ने कहा, ‘ई कोरोना एकदम जान लिहले पे उतारू है, अबकी मानेगा नहीं ले कर जाएगा जाएगा ‘

सभी लोगों ने एकमत होकर स्वर से स्वर मिलाया, हाँ लग तो ऐसा ही रहा है।

अचानक पुदन(मंगरू का लड़का ) भागता हुआ आया और चिल्लाया – अरे फुन्नन फुफ्फा आए हैं।

इतना सुनते ही टेलही प्रसाद ने कहा – अकेले आए हैं की औरु केहू है साथ में, पुदन ने जवाब दिया – ‘अरे उनके बगलिया वाले बाईस्कोप फुफ्फा हैं जौन बाईस्कोपवा देखावत रहे पहिले ‘ उ भी आएं हैं ।

मंगरू ने कहा – ले इहे डाल दिए गफलत में फुन्नन बाबू , का दिया जाए पानी पिए के और कैसे स्वागत सत्कार किया जाए । अरे कौन जरूरत रहा बास्कोपवा के साथ आवे के।

का कहें? फुन्नन बाबू ठहरे ऊँची हैसियत वाले अरे भई अच्छी नौकरी है,कार है, खेती बाड़ी है, पैसे वाले हैं और ले के चले आए साथे बाईस्कोपवा को,

तनिक भी अपनी हैसियत का खयाल नहीं रखते

कैसे का करें बड़ी दुविधा है।

टेलही प्रसाद ने कहा – कउन दुबिधा है?

मंगरू -अरे!हैसियत के हिसाब से न इज्जत देना है,आवभगत करना है,खिलाना पिलाना है।

नयका चद्दर बिछाएंगे! उसी पर बाइस्कोपवा भी बैठेगा उहो खूब जगह लेकर अच्छा नहीं लगेगा हमको जान लो।

पानी पीने को बादाम देंगे कई ठो गटक जाएगा।

बड़ी आफत है क्या करें?

टेलही प्रसाद ने कहा – अरे भई! फुन्नन बाबू को नयका चद्दर पे बिठाओ और बाइस्कोपवा को खटिया पे बिठाओ, और एक बात ध्यान देना ज़ब फुन्नन बाबू अपने हिसाब से बादाम खाई लें तब एक दो बादाम बाइस्कोपवा को भी दे देना ई नहीं कि चार पान ठो खा जाए।

बाईस्कोपवा का भी हैसियत होता तो उसको भी ज्यादा इज्जत दिया जाता, पर उ तो ठहरा निठल्ला कैसे इज्जत दें आवभगत करें बताओ भला। ई फुन्नन बाबू भी न……… का बताएँ।

फिर क्या था! पूरे परिवार ने फुन्नन बाबू का खूब सत्कार किया और बाईस्कोप के साथ आवभगत के नाम पर बस खानापूर्ति।

बाईस्कोप सब देख रहा था और मन ही मन कह रहा था “जिसकी जितनी हैसियत उसको उतनी इज्जत “।

काश मेरी भी हैसियत होती तो मुझे भी ऐसे ही इज्जत मिलती।

-सिद्धार्थ गोरखपुरी


Related Posts

प्रियंका सौरभ की लघुकथाएं

प्रियंका सौरभ की लघुकथाएं

July 25, 2025

बर्थडे केक नीलिमा का जन्मदिन था। सबने बधाइयाँ दीं — पति ने केक मंगाया, बेटे ने गाना गाया। लेकिन नीलिमा

LaghuKatha Adla badli

LaghuKatha Adla badli

May 26, 2024

लघुकथा अदला-बदली सरिता जब भी श्रेया को देखती, उसके ईर्ष्या भरे मन में सवाल उठता, एक इसका नसीब है और

लघुकथा -बेड टाइम स्टोरी | bad time story

लघुकथा -बेड टाइम स्टोरी | bad time story

December 30, 2023

लघुकथा -बेड टाइम स्टोरी “मैं पूरे दिन नौकरी और घर को कुशलता से संभाल सकती हूं तो क्या अपने बच्चे

LaghuKatha – peepal ki pukar | पीपल की पुकार

December 30, 2023

लघुकथा  पीपल की पुकार ‘दादी मां दादी मां, आपके लिए गांव से चिट्ठी आई है’, 10 साल के पोते राहुल

गुमशुदा जरा लिख तहरीर मेरी

November 10, 2023

गुमशुदा जरा लिख तहरीर मेरी ऐ थाना – ए – गुमशुदा जरा लिख तहरीर मेरीखो गया हैं सुकून और अच्छी

लघुकथा-सजी हुई पुस्तकें

October 8, 2023

लघुकथा-सजी हुई पुस्तकें बाॅस के एयरकंडीशन आफिस में घुसते ही तिवारी के चेहरे पर पसीना आ गया। डेस्क पर पड़ी

Next

Leave a Comment